जानें ये आसान ट्रिक
मान्यवर :- इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने इस साल कई ऐसे फीचर्स लॉन्च किए जिनके बाद इस ऐप को यूज करने का अंदाज ही बदल गया | जिनके जरिए यूजर्स को काफी सुविधा मिलने लगी है | वहीं WhatsApp में पहले से कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में शायद कई लोग नहीं जानते हैं | आज हम इन्हीं में से एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं | अक्सर हम दूसरों से अपनी बातें छुपाने के लिए अपनी पर्सनल चैट को डिलीट कर देते हैं | लेकिन इस ऐप में एक ऐसा फीचर है जिसके बाद आपको अपनी पर्सनल चैट डिलीट नहीं करनी पड़ेगी | इस फीचर का नाम है Archive chat | आइए जानते हैं इसे कैसे यूज कर सकते हैं |
iPhone में ऐसे हाइड करें चैट
सबसे पहले आप अपनी WhatsApp चैट में जाना होगा | अब आप जिस चैट को हाइड करना चाहते हैं उस पर राइट स्वाइप करें | इसके बाद एक archive का ऑप्शन मिलेगा | archive पर क्लिक करते ही आपकी चैट हाइड हो जाएगी |
Android यूजर्स ऐसे हाइड कर सकते हैं अपनी चैट
वहीं एंड्रॉएड यूजर्स भी अपनी WhatsApp चैट को आसानी से हाइड कर सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp चैट में जाना होगा | इसके बाद चैट पर थोड़ी देर तक प्रेस करके रखना होगा | इसके बाद आपको ऊपर में कई ऑप्शंस मिलेंगे | यहां आपको एक archive का ऑप्शन मिलेगा | आपको उसी पर क्लिक करना होगा | archive के बाद आपकी चैट हाइड हो जाएगी |
ऐसे करें Archive को Unarchive
अब जब आपने किसी पर्सनल चैट को हाइड करने के लिए उसे Archive कर दिया है तो आप वापस उसे Unarchive भी कर सकते हैं | Archive होने के बाद ये चैट एक अलग फोल्डर में सबसे नीचे चली जाती हैं | इसे आप कॉन्टेक्ट नेम सर्च करने के बाद ओपन कर सकते हैं | अगर इसे फिर से नॉर्मल चैट बॉक्स में लाना चाहते हैं तो उसी चैट पर क्लिक करके उसे Unarchive कर सकते हैं |
whatsapp chat hide