देखिए शादी की सबसे ताजा और खूबसूरत तस्वीरें
मान्यवर :- टीम इंडिया के दिग्गज बॉलर युजवेंद्र चहल ने आज डॉक्टर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा से गुरुग्राम में शादी कर ली | चहल और धनाश्री ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं | देखिए दोनों की शानदार और ताजा तस्वीरें | लाल सुर्ख जोड़े में सजी दुल्हन धनाश्री और सुनहरी शेरवानी में दूल्हे चहल बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं |
इस साल कुछ महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी | जिसकी जानकारी भी युजवेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी | वहीं अब वेडिंग की न्यूज़ भी क्रिकेटर ने ट्विटर पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए दी |