You are currently viewing क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की शादी
dhanashree verma Yuzvendra Chahal

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की शादी

देखिए शादी की सबसे ताजा और खूबसूरत तस्वीरें

मान्यवर :- टीम इंडिया के दिग्गज बॉलर युजवेंद्र चहल ने आज डॉक्टर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा से गुरुग्राम में शादी कर ली | चहल और धनाश्री ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं | देखिए दोनों की शानदार और ताजा तस्वीरें | लाल सुर्ख जोड़े में सजी दुल्हन धनाश्री और सुनहरी शेरवानी में दूल्हे चहल बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं |

इस साल कुछ महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी | जिसकी जानकारी भी युजवेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी | वहीं अब वेडिंग की न्यूज़ भी क्रिकेटर ने ट्विटर पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए दी |

Dhanashree verma | Yuzvendra Chahal