थाईलैंड ओपन से नाम वापस लेने को मजबूर
मान्यवर :- कोरोनो वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (Saina Nehwal) को बैंकॉक में थाईलैंड ओपन से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दूसरा मौका है, जब सायना कोरोना पॉजिटिव मिली हैं | वह सिर्फ एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से ठीक हुई थीं | सायना तीसरे टेस्ट के दौरान सोमवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गईं, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ेगा |
जर्नलिस्ट अभिजीत कुलकर्णी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा एक अन्य भारतीय खिलाड़ी भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है | कुलकर्णी ने कहा कि सायना ने बताया कि कोरोना जांच में पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल क्वारंटीन होने को कहा गया |
यह पहला मौका नहीं है, जब सायना नेहवाल कोरोना वायरस का शिकार बनी है | वह एक सप्ताह पहले ही कोरोना वायरस से ठीक हुई थीं, जब वह और उनके पति पारुपल्ली कश्यप कोरोना पॉजिटिव मिले थे | वरिष्ठ समाचार एजंसी के साथ एक इंटरव्यू में कश्यप ने बताया कि वो और सायना दोनों ही क्वारंटीन में हैं और कोरोना वायरस इफेक्ट की वजह से कुछ दिनों तक प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं |








