You are currently viewing इन्साफ के लिए थाना रामामंडी में जुटा डिजिटल मीडिया एसोसिएशन-  DMA का हर सदस्य मेरी आन और शान है :- चेयरमैन अमन बग्गा जी
Jalandhar | Digital Media Association 

इन्साफ के लिए थाना रामामंडी में जुटा डिजिटल मीडिया एसोसिएशन- DMA का हर सदस्य मेरी आन और शान है :- चेयरमैन अमन बग्गा जी

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वर्मा पर हुए हमले का मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा :- DMA

मान्यवर :- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है मीडिया | आए दिन लोगो की ज्यादती का शिकार होता रहता है | इस मामले पर पुलिस की कार्यवाही भी संदेह के घेरे में है | शहर के वरिष्ठ पत्रकार ” प्रदीप वर्मा “ जोकि पिछले 15 सालो से पत्रकारिता में एक बहुमूल्य योदान दे रहे है | उनके घर के ऊपर उनके ही मोहल्ले के एक व्यक्ति के परिवार ने हमला कर दिया |

इस मामले में जब पुलिस के ध्यान में जब मामला लाया गया तो तीन दिन तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई | थक हार कर DMA (डिजिटल मीडिया एसोसिएशन) के सभी सदस्य थाना रामामंडी में एकत्रित हुए और SHO सुलखन सिंह को सारी बात समझाई , लेकिन उसके बाद भी काफी देर तक एक टालमटोल होती है और लगभग शाम 4 बजे तीन व्यक्तिओ परमजीत सिंह , जसविंदर सिंह और जसपाल कौर पर F.I.R दर्ज की गयी |

इस मौके पर डीएमए के महासचिव अनिल वर्मा, उप प्रधान हतिंदर सिंह हनी, उप प्रधान नितिन कोड़ा, जालंधर सैंट्रल के उपप्रधान संदीप वर्मा, वरिंदर शर्मा, आदमपुर से प्रधान अमरजीत सिंह, योगेश कत्याल, जालंधर कैंट से उपप्रधान बसंत कुमार, मीडिया प्रभारी मोहित सेखड़ी, जतिन बब्बर, पीआरऔ धरमिंदर सोंधी, सुनील कुमार, मान्यवर संदीप वाधवा , संजय सेतीया, जतिन बब्बर, राजेश भगत, दिनेश मल्होत्रा, सहित दर्जनों पत्रकार व मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।

इस मौके पर खासतौर पर चेयरमैन अमन बग्गा का संदेश पूरे शहर में गूंजा की वह इन्साफ की लड़ाई लड़ रहे है | DMA (डिजिटल मीडिया एसोसिएशन) का हर सदस्य उनकी आन और शान है |

Jalandhar | Digital Media Association