You are currently viewing रेड क्रॉस भवन में खोला जाएगा किताब बैंक
Ghanshyam Thori Dc Jalandhar | Indian Red Cross Society

रेड क्रॉस भवन में खोला जाएगा किताब बैंक

गरीब और जरूरतमंद विधार्थियो के लिए सहायक सिद्ध होगा ये किताब बैंक :- डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी

जालंधर(मान्यवर) :- जालंधर शहर में कई गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थी ऐसे भी हैं जो आर्थिक परेशानी के कारण वंचित रह जाते हैं। ऐसे में बीते दिन जालंधर शहर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के दिशा निर्देशों पर रेड क्रॉस भवन में किताब बैंक खोलने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में रेड क्रॉस सोसाइटी की सालाना जनरल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए यह किताब बैंक खोला जा रहा है जिससे किताबें ना खरीद पाने के कारण किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित ना रहना पड़े।

घनश्याम थोरी जी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस किताब बैंक मैप अपनी पुरानी किताबें जमा करवा कर जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता कर सकता है उन्होंने आगे बताया कि लोगों की तरफ से जमा करवाई गई किताबें जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त में दी जाएंगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रेड क्रॉस मार्केट के दुकानदारों की मांग पर उनकी दुकानों का 2 महीने का किराया माफ कर दिया गया उन्होंने बताया कि दुकानदारों की तरफ से कोविड-19 के कारण लगाए कर्फ्यू के चलते काम कम चलने के कारण सोसाइटी को 2 महीने का किराया माफ करने का निवेदन किया था।

उन्होंने यह भी बताया कि सोसायटी की तरफ से रेडक्रॉस मार्केट स्थित दुकानों का 11 महीने का पेशगी किराया एक साथ जमा करवाने पर दुकानदारों को 1 महीने के किराए से छूट देने का फैसला भी किया गया है उन्होंने कहा कि उक्त मार्केट का कोई भी दुकानदार 11 महीनों का पेशगी किराया इकट्ठा जमा करवा कर इस छूट का लाभ ले सकता है।

कोविड-19 महामारी के दौर में रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से निभाई भूमिका पर रोशनी डालते हुए उन्होंने बताया कि संकट के समय दौरान सोसाइटी की तरफ से ब्लड डोनेशन सोसायटी और डॉक्टर बी आर अंबेडकर ब्लड डोनेशन सोसायटी जालंधर के सहयोग के साथ 84 खून दान कैंप लगाए गए और इन कैंप दौरान 1573 यूनिट खून एकत्रित किया गया। इस मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से महान खुंदानी जितेंद्र सोनी का सम्मान भी किया गया बता दें कि जितेंद्र सोनी 137 बार खून दान कर चुके हैं और महामारी दौरान उनकी तरफ से 84 कुंदन कैंप लगाए गए थे। सेशन कोर्ट में लीडर के तौर पर सेवाएं निभा रहे सोने की तरफ से 23 थैले सीमित बच्चों को अडॉप्ट किया गया है जिनका खून बदलने सहित इलाज का खर्चा उनकी तरह से किया जाता है।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, एस.डी. एम.राहुल सिंधु, डॉक्टर जय इंद्र सिंह और डॉक्टर संजीव शर्मा और अन्य आदि मौजूद थे।

Ghanshyam Thori Dc Jalandhar | Indian Red Cross Society