You are currently viewing क्या है GNA ग्रुप के चेयरमेन गुरशरण सिंह का K.L.Sehgal से लेना देना
GNA Group | K L SAIGAL MEMORIAL Trust Jalandhar 

क्या है GNA ग्रुप के चेयरमेन गुरशरण सिंह का K.L.Sehgal से लेना देना

केवल चौधरी जी कहते है कि कुछ बाते पता है और कुछ पता नहीं :- K.C Battery नामक फैक्ट्री के है मालिक

जालंधर(मान्यवर) :- ग्रीन बेल्ट पर हो रहा अवैध निर्माण जिसने ओहरी हॉस्पिटल का 40 साल पुराना सीवरेज तोड़ दिया है और जिसके कारण ओहरी हॉस्पिटल को अपना नया सीवरेज डालना पड़ा है , जिससे यह साबित होता है की जो सीवरेज वहां से निकल रहा था वह ग्रीन बेल्ट थी और वहां पर अवैध निर्माण हो रहा है |

अब देखना यह है की इतने बड़े उद्योगपति का इस जगह से क्या लेना देना है ?? गुरशरण सिंह इस ट्रस्ट के चैयरमेन है | चैयरमेन होने के नाते उन्हें सब पता था | चैयरमेन गुरशरण सिंह इस मामले में लिप्त है | अब तक कई सरकारी ग्रांट आ चुकी है (अभी इस बात की हम कोई पुष्टि नहीं करते) इस बारे में तो सिर्फ केवल चौधरी जी बता सकते है |

जब केवल चौधरी जी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमे कुछ दान आ रहा है और कुछ हम PNB से लोन ले रहे है और भी कई बाते पूछने पर उन्होंने कहा की मुझे इस बारे में और कोई जानकारी नहीं है | बता दें कि केवल चौधरी भी बहुत बड़े उद्योगपति है और K.C Battery नामक कंपनी चलाते है। इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते है जिसके बारे में आगे बताया जाएगा | 

GNA Group | K L SAIGAL MEMORIAL Trust Jalandhar