You are currently viewing डॉक्टरों की सबसे बड़ी एसोसिएशन की पीएम मोदी से मांग
Coronavirus India

डॉक्टरों की सबसे बड़ी एसोसिएशन की पीएम मोदी से मांग

18 साल से ऊपर सभी को लगे वैक्सीन

मान्यवर :- देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है | दूसरी लहर में मामलों में आ रही तेजी से स्थिति भयानक हो चली है | देश में टीकाकरण अभियान भी चल रहा है, बावजूद इसके स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है | अब बढ़ते मामलों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है |

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में अपील की है कि देश में टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी टीकाकरण में शामिल किया जाए ताकि कोरोना वायरस पर रोकथाम लग सके |

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 26 लाख 86 हजार 49 हो गई है | वहीं, 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या एक लाख 65 हजार 547 हो गई है | देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7 लाख 88 हजार 223 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या एक करोड़ 17 लाख 32 हजार 279 है | देश में कुल 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है |

Coronavirus India