You are currently viewing राजन चोपड़ा , अनिल चोपड़ा चूस रहे लोगों का खून

राजन चोपड़ा , अनिल चोपड़ा चूस रहे लोगों का खून

पीपीआर मॉल में प्रतिदिन हो रही चोरिया कोई नहीं चौंकीदार

मान्यवर :- अगर आप मीठापुर रोड स्थित पीपीआर मॉल में दूकान खरीदने की सोच रहे है तो सावधान !! हो जाइये क्योंकि यहां पर हो रही चोरियों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

पीपीआर मॉल की अपनी कोई दीवार नहीं है। वहां पर आए दिन AC को उखाड़ा जा रहा है और पाइपें चोरी की जा रही है । जबकि पीपीआर मॉल के मालिक सभी दुकानदारों से 1534/- रुपए हर महीने मेंटेनेंस वसूल रहे है लेकिन अभी तक कोई भी चौंकीदार नहीं रखा हुआ। कानूनों का सरेआम उलंघन हो रहा है। यहां पर एक व्यक्ति जो दलाल किस्म का व्यक्ति है वह लोगो को बहका कर उनसे दुगनी कमीशन वसूलता है। हर काम के लिए सेटिंग करता है।

ऐसे लोग समाज के लिए गुनहगार हैं। ऐसे ठग बिल्डरों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। जनता से अनुरोध है की इनसे दूकान लेने से पहले पीपीआर मॉल की सोसाइटी से जरूर सम्पर्क करे।

PPR Mall Jalandhar