You are currently viewing लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस के 7 विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट ड्राइव में नौकरी

लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस के 7 विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट ड्राइव में नौकरी

जालंधर(मान्यवर) :– जालंधर में बीते दिन लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल केंपस के मैनेजमेंट विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया गया।

जिस दौरान एम.बी.ए फाइनल ईयर के सात विद्यार्थियों रोहित जस्सल, दिन राणा , ग्रेस, ननका देवी , सुमित निजवान गुरप्रीत सिंह और सुशील को 2.4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक के वेतन पैकेज पर सिलेक्ट किया गया। विद्यार्थियों को इंटरव्यू राउंड के बाद ग्रुप डिस्कशन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के बाद चुना गया।

डॉ.सुखबीर सिंह चठ्ठा, डॉ.एसके सूद और डॉ.इंद्रपाल सिंह ने छात्राओं और उनके माता पिता को उनकी उपलब्धि के लिए प्रेरित किया ।इस मौके पर वरुण अग्रवाल, डॉ.सोनू दुआ और डॉ. तरुणजीत सिंह जी भी मौजूद रहे ।

Lyallpur Khalsa College Technical Campus Jalandhar