You are currently viewing गैंगरेप के मामले में माडल टाऊन के प्रधान अरविंद शर्मा ने प्रिंसिपल सेक्टरी सीएम से फोन पर की बात और डीजीपी को की शिकायत

गैंगरेप के मामले में माडल टाऊन के प्रधान अरविंद शर्मा ने प्रिंसिपल सेक्टरी सीएम से फोन पर की बात और डीजीपी को की शिकायत

पंजाबी प्रैस क्लब भी कर रहा इस अपराध की घोर निंदा

जालंधर(मान्यवर) :- आप सबको पता है होगा की पिछले कुछ समय से मॉडल टाउन में स्पा सेंटर अपने पैर बेहद तेजी से पसार रहे है , इस मामले में कई खबरे भी लग चुकी है लेकिन कोई भी सख्त कार्यवाही नहीं हो रही ऐसे में मॉडल टाउन के प्रधान अरविंद शर्मा ने बताया कि पुलिस अगर गहनता से जांच करें तो बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है। अनिल अरोरा के रोहन सहगल से बहुत ही गहरे संबंध हैं और बहुत आना जाना है ऐसे पॉसिबल नहीं है कि उसको इस मसाज सेंटर के बारे में जानकारी ही ना हो।

पंजाब के जालंधर में गैंगरेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। माडल टाऊन में स्थित “क्लाऊड “स्पा सैंटर में हुए गैंगरेप के मामले में कांग्रेसी नेता अरविन्द शर्मा ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को शिकायत भेज थाना 6 के एसएचओ सहित बिल्डिंग मालिक रोहन सहगल के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। अरविंद शर्मा ने सीएम के प्रिंसिपल सेक्टरी से भी इस बारे में फोन पर बात की है और जल्द ही कार्रवाई की मांग की है। अरविंद शर्मा ने कहा कि शहर में सबसे अधिक स्पा सैंटर माडल टाऊन में खुले हैं इनके खिलाफ इलाकावासियों द्वारा थाना 6 के एसएचओ को कई शिकायतें दी गई मगर उन्होने एक बार भी स्पा सैंटर को बंद नहीं करवाया उल्टा यह गौरखधंधा माडल टाऊन में अपने पांव पसारता रहा। जिसके लिए इलाका पार्षद रोहन सहगल तथा थाना प्रभारी जिम्मेदार हैं (ऐसा आरोप अरविंद शर्मा ने शिकायत में लगाया है)।

क्यास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में डीजीपी इस मामले की जांच एसीपी माडल टाऊन से वापिस लेकर किसी अन्य अधिकारी से करवा सकते हैं। इसी के साथ उन इलाकावासियों का भी डाटा जुटाया जा रहा है जिन्होने माडल टाउन में चल रहे स्पा सैंटरों को बंद करवाने के लिए थाना 6 में लिखिती शिकायतें सौंपी। अगर इस जांच में थाना 6 के एसएचओ की मिलीभगत या फिर शह का खुलासा होता है तो इस मामले में एसएचओ पर विभागीय एक्शन हो सकता है।

अरविंदर शर्मा ने कहा कि बीते कुछ समय से लाकडाऊन लगा है और कोई भी स्पा सेंटर खोलने की इजाजत नहीं है | इस दौरान सोशल डिस्टैंस का पालन करने के लिए हजारों जागरुकता अभियान चलाए जा चुके हैं मगर स्पा सैंटर में सोशल डिस्टैंस का पालन किस तरह रखा जाता है यह बात समझ से परे है ?? पुलिस इस मामले में स्पा सैंटर में काम करने वाली लड़कियों तथा कारिंदों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है | वहीं इस मामले में पंजाबी प्रैस क्लब ने अपने बयान जारी करके कहा है की वह इस मामले में बनते हर संभव प्रयास करेंगे और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा |

Model Town Jalandhar