You are currently viewing ट्रिनिटी कालेज के विद्यार्थियों का नतीजा रहा शानदार

ट्रिनिटी कालेज के विद्यार्थियों का नतीजा रहा शानदार

जालंधर(मान्यवर):-विज्ञान विभाग के प्रमुख डा. धर्मवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की तरफ से निकालें गए विज्ञान के नतीजे में से ट्रिनिटी कालेज का नतीजा शानदार रहा। इस मौके पर कालेज की मैनेजमेंट की तरफ से होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कालेज के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर, कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, विज्ञान विभाग के प्रमुख डा. धर्मवीर, डा. रश्मि शर्मा, असिस्टेंट प्रो. कपिल जैरथ, असिस्टेंट प्रो. सूरज कुमार ने होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। बी. ऐ सी ( विज्ञान) समेस्टर पहला के नतीजे में से विद्यार्थी मनी कुमार ने कालेज में से पहला स्थान, छात्रा नेहा ने दूसरा और छात्रा अंजलि ने कालेज में से तीसरा स्थान प्राप्त करके ट्रिनिटी कालेज और अपने माता- पिता का नाम रोशन किया।