You are currently viewing उत्तरकाशी में बादल फटने से बह गए घर-मकान, जारी है रेस्क्यू

उत्तरकाशी में बादल फटने से बह गए घर-मकान, जारी है रेस्क्यू

मान्यवर:-उत्तराखंड में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है | रविवार देर रात बरपा कुदरत का कहर | मांडो गांव में बादल फटने से तबाही मच गई | इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है | तो चार लोग लापता हैं | बादल फटने की जानकारी मिलते हीं राहत-बचाव कार्य घटनास्थल पर पहुंच कर शरू किया गया | बादल फटने की वजह से नदियां उफान पर आ गई हैं | मानसून सीजन में उत्तराखंड से लगभग हर साल बादल फटने की खबर सामने आती हैं | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा- मांडो में बादल फटने की दुःखद घटना हुई | राहत-बचाव कार्य के प्राथमिकता के लिए निर्देश दिए गए हैं | मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है |