You are currently viewing एपीजे स्कूल में अंतर सदन अंग्रेजी भाषण तथा वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

एपीजे स्कूल में अंतर सदन अंग्रेजी भाषण तथा वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर(मान्यवर):-महावीर मार्ग स्थित एपीजे स्कूल में ज़ूम ऐप के जरिए अंग्रेजी भाषण (मिडिल) तथा वाद विवाद प्रतियोगिता(सीनियर) स्तर पर आयोजित करवाई गई। मिडिल स्तर के प्रतियोगियों ने अपने विचारों द्वारा सबको प्रभावित किया और सीनियर प्रतियोगियों ने  भी बड़े ही प्रभावशाली ढंग से अपने विषय को प्रस्तुत किया ।वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था  ऑनलाइन एजुकेशन मीयरली फरदर्ज़ न्यू कैपिटल एजेंडा’ । विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में बड़े प्रभावशाली तर्कों के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। मिडिल भाषण प्रतियोगिता का विषय था ‘स्पॉन्सरिंग ए चाइल्ड एजुकेशन इज़ बैटर दैन बाइंग ए पैट ।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी तथा एपीजे कॉलेज की हैड ऑफ द डिपार्टमेंट सुनित कौर थीं । प्रिंसीपल श्री गिरीश कुमार जी ने  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले  सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं ,विद्यार्थियों को इनमें भाग लेना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता के परिणाम  (मिडिल) :–

पहले स्थान पर अरनाज़ परमार (शिवालिक सदन)
दूसरे स्थान पर खुशी मल्होत्रा (विंध्या सदन)
तीसरे स्थान पर अयान  गुप्ता (नीलगिरी सदन)
सदनों के स्थान इस प्रकार रहे :-
पहले स्थान पर शिवालिक सदन, दूसरे स्थान पर विंध्या सदन, तीसरे स्थान पर नीलगिरी और अरावली सदन रहे।
वाद- विवाद प्रतियोगिता (सीनियर)
पहले स्थान पर कनिका वर्मा ( शिवालिक सदन )
दूसरे स्थान पर कुंवर युवराज (अरावली सदन)
तीसरे स्थान पर अनाहिता नरूला (नीलगिरी सदन)
सदनों के स्थान इस प्रकार रहे :-
पहले स्थान पर नीलगिरी सदन, दूसरे स्थान पर शिवालिक सदन, तीसरे स्थान पर अरावली तथा चौथे स्थान पर विंध्या सदन रहे।