You are currently viewing जालंधर में रायपुर-रसूलपुर के नजदीक बिस्त दोआब नहर के किनारे से हुआ ,अज्ञात महिला का शव बरामद

जालंधर में रायपुर-रसूलपुर के नजदीक बिस्त दोआब नहर के किनारे से हुआ ,अज्ञात महिला का शव बरामद

जालंधर(मान्यवर):-जालंधर में रायपुर-रसूलपुर के नजदीक बिस्त दोआब नहर के किनारे से अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। थाना मकसूदां के एएसआइ मनजीत सिंह व एएसआइ निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पहचान करवाने के लिए पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सुबह सैर कर रहे लोगों की नहर में पड़े शव पर पड़ी। लोगों ने इसकी तुरंत फोन पर पुलिस को जानकारी दी। सूचना के करीब एक घंटे की देरी से पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को बाहर निकाल कर मामले की जांच शुरू दी है। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है |बता दें कि बीते दिनों घटनास्थल के कुछ दूरी पर नहर में से युवती की लाश मिली थी।

इस मामले का खुलासा भी अभी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। बीते दिनों नहर से मिली युवती की लाश के मामले को सुलझा पाती की इससे पहले उसी इलाके में से एक और लाश मिलने से पुलिस के माथे पर बल पड़ता दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची युवती की शिनाख्त के लिए जुटी हुई है। युवती की शिनाख्त करवाई जा रही है। बता दें कि बीते 15 जुलाई को सुबह रायपुर बल्लां इलाके में एक युवती की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई व बाद में उसका शव नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मौके से 7.65 बोर का एक खोल भी बरामद किया था। मृतका के पास से ऐसा कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हो सका था जिससे उसकी पहचान हो सके। युवती की बाईं आंख पर गोली लगी हुई है।