लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना के रीगल फिटनेस स्टूडियो चौड़ी सड़क में डायरेक्टर अमरजोत सिंह ज्योति की अध्यक्षता में पूशअप रेपेटिशन चैलेंज प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें युवाओं ने फिटनेस के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 70 के करीब युवाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें शिवम वर्मा ने पहला स्थान,मनजिंदर सिंह ने दूसरा व पारसने तीसरा स्थान हासिल किया। रीगल फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर अमरजोत सिंह ज्योति ने बताया कि वह युवाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए समय समय पर प्रतियोगिताए का आयोजन करते रहते है जिसमें युवाओं को फ्री गूमिंग क्लासे दी जाती है । उनका सिर्फ ओर सिर्फ मकसद आज के युवाओं को नशे से दूर रखकर पंजाब की जवानी को बचाना है।