You are currently viewing पार्टी देगी टिकट तो जरूर लड़ेंगे चुनाव :-बीबी जागीर कौर

पार्टी देगी टिकट तो जरूर लड़ेंगे चुनाव :-बीबी जागीर कौर

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर ने कहा है कि यदि पार्टी उन्हें चुनाव लडऩे का आदेश देती है तो वह अपना फर्ज जरूर निभाएंगे। बीबी जागीर कौर लुधियाना के जीएनई कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हमेशा से पार्टी के आदेश पर काम करते हैं।

जबकि इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अलग-अलग कार्यों के संबंध में उन्होंने जानकारी दी। बीबी जागीर कौर ने कहा कि वह यहां अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे हैं। उन्होंने एसजीपीसी के स्कूलों व कालेजों में धर्म प्रचार पर भी जोर दिया। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना लेते हुए कहा कि एसजीपीसी चुनाव में राजनीतिक पार्टियां सीधे या सीधे तौर पर अपने चुनाव उममीदवार उतारती हैं। लेकिन संगत ने हमेशा शिरोमणी अकाली दल का साथ दिया है जबकि उन्होंने इस सिकलीगर बच्चों की पढ़ाई हेतु भी एसजीपीसी की ओर से योगदान देने की बात कही।

वहीं विरासतो को लेकर भी उन्होंने कहा कि जो पहले के पुराने मकान बने हुए थे और उसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा दरबार साहिब के आसपास की जमीन को इकरर करवाया गया था जिसमें कुछ घर भी आए थे और उन घरों को कुछ तोड़ दिया गया था और कुछ मिट्टी में ही रह गए थे । उन्होंने कहा कि जिसको विरासत नहीं कहा जा सकता साथ ही शिरोमणि अकाली दल के उममीदवार के तौर पर 2022 में चुनाव लडऩे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह जरूर लड़ेंगे।