You are currently viewing ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर में नयी बनी इमारत का हुआ उद्घाटन

ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर में नयी बनी इमारत का हुआ उद्घाटन

जालंधर(मान्यवर):-आज 12 अगस्त 2021 स्थानिक ट्रिनिटी कालेज जालंधर में नयी बनी इमारत का उद्घाटन परमात्मा का आसरा ले कर किया गया। इस मौके दिल्ली आर्च डायओसिस के आर्च बिशप अनिल थामस कुटो जी मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे।

इन के इलावा जालंधर डायओसिस के रेव. बिशप ऐगनीलो रुफीनो ग्रेशियस जी, चंडीगढ़- शिमला डायओसिस के रेव. बिशप इगनेशियस लोयोला मासकेरेनहास  जी, जम्मू- श्रीनगर डायओसिस के रेव. बिशप इवान परेरा, चेयरमैन डायओसीसन बोर्ड आफ एजुकेशन चेयरमैन रेव. फादर जोस पालकुज़ा  जी, रेव. फादर थोमस, रेव. फादर मथ्यु, रेव. फादर साइमन, रेव. फादर डेनियल गिल, जालंधर सेंट्रल के एम. एल. ए. श्री राजिन्दर बेरी जी, जालंधर वस्स्ट के एम. एल. ए. श्री शुसील कुमार रिंकू जी, करतारपुर के एम. एल. ए. श्री चौधरी सुरिन्दर सिंह जी, जालंधर के पुलिस कमिशनर सरदार गुरप्रीत सिंह भुल्लर जी, जालंधर के मेयर श्री जगदीश राज राजा जी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति की जरनल सैक्ट्री श्रीमती जो. अहन जी, एडवोकेट स. सचदेवा जी, जी एस सियार जी, ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी, असिस्टेंट डायरेक्ट रेव. फादर विलियम जेमज़ जी, ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, ट्रिनिटी इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी कालेज के प्रिंसिपल डा. सुनील कुमार, रेव. सिस्टर प्रेमा, रेव. सिस्टर रीटा जी विशेष तौर पर पहुँचे।

प्रोगराम की शुरुआत भक्ति संगीत के साथ हुई। ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर ने अपने शब्दों और फूलों के गुलदस्ते भेंट करके मुख्य मेहमान जी और प्रोगराम में पहुँचे हुए मेहमानों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया। मुख्य मेहमानों ने इस नयी बनी इमारत का उद्घाटन करके ख़ुशी ज़ाहर की। उन्हों ने इस इमारत में नये बने एडमिन ब्लाक, जिंम, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, आडीटोरियम और लिफ़्ट का भी उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधनी भाषण के द्वारा ट्रिनिटी कालेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रिनिटी कालेज हमेशा विद्यार्थियों के सरबपक्खी विकास के लिए वचनबद्ध रहा है। इस नयी इमारत में आधुनिक समय को मुख्य रखते हुए विद्यार्थियों के सर्व पक्षीय विकास के लिए कई सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। इस इमारत की बेसमैंट में विद्यार्थियों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए जिंम का प्रबंध किया गया है। ग्राउंड फ्लोर और एडमिन ब्लाक बनाया गया है जिस में रिसेप्शन, प्रिंसिपल और डायरैक्टर रूम, दफ़्तर और मीटिंग रूम की सुविधा होगी। इमारत की पहली मंजिल और नयी कंप्यूटर लैब बनाई गई है |

जो सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस होगी। दूसरी मंजिल और पुस्तकालय और रीडिंग रूम बनाया गया है इस में ई पुस्तकालय का भी प्रबंध किया गया है। तीसरे फ्लोर पर विद्यार्थियों के लिए क्लास- रूम बनाऐ गए हैं। इमारत के चौथे फ्लोर पर नयी आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस आडीटोरियम बनाया गया है जिस में कालेज के बड़े प्रोगराम करवाए जा सकते हैं। इस इमारत के बनने का सब से बड़ा लाभ ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन में पढ़ रहे विद्यार्थियों को होगा इन सुविधाओं को प्राप्त करके विद्यार्थी अपनी ज़िंदगी और शखशियत का सर्व पक्षीय विकास करेंगे और ज़िंदगी में सफलता प्राप्त करने मे समर्थ होंगे। इस मौके प्रदर्शनियो के द्वारा अलग- अलग विभागो ने अपनी विशेषताएं को भी पेश किया।
प्रोगराम में डा. पूजा गाबा, असिस्टेंट पिरो जैसी जूलियन, असिस्टेंट प्रोफ़ैसर निधी शर्मा, रेव. सिस्टर ऐलसीना, डा. धर्मवीर, स्टाफ सैक्ट्री इन्दरप्रीत कौर, डा. रश्मि, असिस्टेंट असिस्टेंट प्रोफ़ैसर रजिन्दर कौर, असिस्टेंट प्रोफैसर अशोक कुमार, डा. मलकियत सिंह, असिस्टेंट प्रोफ़ैसर सुरेश लोखंडे, असिस्टेंट प्रोफ़ैसर नीतू खन्ना, असिस्टेंट प्रोफ़ैसर स्मृति, असिस्टेंट प्रोफ़ैसर अनीता ठाकुर, अलग अलग स्कूलों और कालेजों से अध्यापक और विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी कालेज के प्रिंसिपल डा सुनील कुमार ने अपने शब्दों के द्वारा सभी का इस प्रोगराम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया इस प्रोगराम में असिस्टेंट प्रोफ़ैसर निधी शर्मा ने मंच संचालन की भूमिका बखूबी ढंग के साथ निभाई। अंत यह प्रोगराम अपनी अविस्मरणीय यादें छोड़ता हुआ राष्ट्रीय गान उपरांत समाप्त हो गया।