जालंधर(मान्यवर):-पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर में प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर के मार्गदर्शन अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग विभाग की तरफ से हैंड मेड राखी पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप के मुख्य अतिथि मिस डॉली चौधरी (असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला) थे ।
इस वर्कशॉप में 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया एंव अलग अलग ढंग से हस्तनिर्मित राखी बनाने का कौशल हासिल किया। रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के प्यार के बंधन का प्रतीक है।
हस्तनिर्मित राखी एंव लुम्बा राखी एक बहन द्वारा अपने भाई एंव भाभी के लिए प्यार व्यक्त करने का एक रमणीय ढंग है । छात्राओं ने राखी बनाने के लिए विभिन्न शिल्प आदि का प्रयोग किया । इसके इलावा छात्राओं ने राखी बनाने की विभिन्न तकनीकों को भी सीखा ।
मिस डॉली चौधरी ने छात्राओं को राखी बनाने के लिए बची हुई सामग्री का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। इस वर्कशॉप में छात्राओं ने सुन्दर और किफायती राखी और लुम्बा बनाना सीखा। प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने फैशन डिजाइनिंग विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा की एंव छात्राओं को ऐसे आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।