You are currently viewing यहाँ मिला फांसी पर लटकता हुआ ईटीआई छात्र का शव ; पढ़े

यहाँ मिला फांसी पर लटकता हुआ ईटीआई छात्र का शव ; पढ़े

मान्यवर:-संदिग्ध परिस्थितियों में आईटीआई छात्र का शव फांसी पर लटकता मिला। इसकी जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगंज कोतवाली के कोठार मंगोलपुर परमा का पुरवा निवासी हेमंत कोरी (20) पुत्र राजेंद्र कुमार क्षेत्र के अंजना पॉलीटेक्निक कॉलेज में आईटीआई का छात्र था। मंगलवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात उसका चाचा मिठ्ठूलाल किसी काम से कमरे का दरवाजा खुलवाने लगा, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

इस पर उसने सीढ़ी लगाकर रोशनदान से अंदर झांका। हेमंत का शव फंदे पर लटकता देखकर वह सन्न रह गया। उसके शोर मचाने पर घर के अन्य लोग भागकर पहुंचे। थोड़ी ही देर में आसपास के लोग भी आ गए।

आननफानन दरवाजा तोड़कर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। परिजन छात्र के शव से लिपटकर बिलखने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया। परिजनों की ओर से इत्तेफाकिया घटना की तहरीर दी गई है। सीओ जगमोहन सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।