You are currently viewing एपीजे स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

एपीजे स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

जालंधर(मान्यवर):-महावीर मार्ग जालंधर स्थित एपीजे स्कूल के प्राइमरी विंग द्वारा जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा तथा उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पहली, दूसरी तथा तीसरी कक्षा के छात्रों ने अपने घरों से ऑनलाइन होकर जूम एप के द्वारा भगवान श्री कृष्ण तथा राधा की झांकियां प्रस्तुत कीं।

इस प्रकार राधा तथा श्री कृष्ण की वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने छात्रों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या कुल 113 रही। भगवान श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा भाव दिखाते हुए कुछ छात्रों ने श्री कृष्ण जी की मूर्ति फूलों के साथ सुसज्जित झूले में सुशोभित की।
इस अवसर पर छात्रों ने नटखट लड्डू गोपाल की बचपन की शरारतों पर आधारित नृत्य, भजन, यशोदा माता के संग की गई शरारतों के प्रसंग बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत करके सारा वातावरण कृष्णमय बना दिया।
कार्यक्रम में अध्यापिकाओं द्वारा छात्रों को श्री कृष्ण के जन्म तथा जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यालय के प्रिंसीपल गिरीश कुमार जी द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई तथा साथ ही छात्रों को श्री कृष्ण के जीवन से निरंतर कर्म करते रहने की प्रेरणा दी।