*पुलिस खुले-आम कर रही नजरअंदाज :- कॉलेज के बाहर हो रहा देह व्यापार और M2 फ़ूड कोर्ट में पिलाई जा रही नाजायज-शराब
जालंधर(ब्यूरो):-गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हमने M2 फूड बोर्ड का स्टिंग ऑपरेशन करके हुक्का बार का पर्दाफाश किया था | लेकिन अब काफ़ी खोजबीन करने के बाद काफ़ी सच्चाई सामने आ रही है | रात-ढलते ही इस फूड कोर्ट के बाहर इनकी सेटिंग से देह व्यापार चलता है |
डीएवी कॉलेज की मैनेजमेंट के लिए यह फूड कोर्ट एक चैलेंज बन गया है | हमारी खबर लगने के बाद मैनेजमेंट नींद से जागी है और इस फूड कोर्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने पर विचार कर रही है ( सारी खबरें सूत्रों के हवाले से )
उधर मोहित सेतिया काफ़ी डरा हुआ है क्योंकि सारी खबरें उसके होने वाले ससुराल तक पहुंच गई है हम कौन भला मानस अपनी लड़की का हाथ ऐसे लड़के के हाथ में देगा | अब इसके बारे में तो आने वाला वक्त ही बताएगा |