You are currently viewing गगनदीप को संजय कराटे गोकल ने दिया बेस्ट कोच का अवार्ड

गगनदीप को संजय कराटे गोकल ने दिया बेस्ट कोच का अवार्ड

जालंधर(मान्यवर):-संजय कराटेस्कूल में 15 सालों से कोच के तौर पर बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे | गगनदीप सिंह को संजय कराटे स्कूल के एम.डी. संजय गोकल की ओर से बेस्ट कोर्स का अवार्ड दिया गया | इस मौके पर संजय गूगल ने बताया कि गगनदीप सिंह 1996 में एक विद्यार्थी के तौर पर संजय कराटे स्कूल में आए थे |

उनकी मेहनत और ईमानदारी के चलते बहुत जल्द उन्हें कोच के तौर पर सेलेक्ट कर दिया गया था | जो आज तक बच्चों को कराटे कि सिखलाई दे रहे है | गगनदीप सिंह संजय स्कूल के कई अलग-अलग सेंटरों में भी बच्चों को टरेंड कर चुके है |

उनकी मेहनत को देखते हुए शुक्रवार को उन्हें बेस्ट कोच का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है | संजय गोकल ने कहा कि संजय कराटे स्कूल कई सालों से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहा है | क्योंकि आज के इस माहौल में हर एक लड़के और लड़की को अपनी रक्षा के लिए कराटे कि सिखलाई होना बहुत जरुरी है |