मान्यवर:-सीएम मनोहर लाल के गोहाना दौरे को लेकर किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में किसान गोहाना पहुंच गए और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आनन-फानन बनाए गए हेलीपैड के सामने डट गए।
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गोहाना को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि पुलिस ने बेरिकेड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
एएसपी निकिता खट्टर ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसान नेताओं के साथ बातचीत की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी किसान नहीं मानें और विरोध करने की बात पर अडिग रहे।
किसान नेता सत्यवान नरवाल ने कहा कि सीएम का विरोध जारी रहेगा। किसानों ने पहले ही सीएम को गोहाना नहीं आने को कहा था। अफसरों और किसानों में फिलहाल बातचीत जारी है।