You are currently viewing उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में , नाबालिग लड़के की बेरहमी से हुई हत्या

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में , नाबालिग लड़के की बेरहमी से हुई हत्या

मान्यवर:-उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सेरहवी कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ले के एक किशोर की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। किशोर का शव गुरुवार की सुबह चीनी मिल के केन यार्ड में मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि सेवरही कस्बे के वार्ड नंबर 20 अंबेडकर नगर निवासी परदेशी का पुत्र ऋतिक बुधवार की रात दुर्गा पूजा का मेला देखने गया था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

इधर, गुरुवार की सुबह सेवरही चीनी मिल के केन यार्ड की तरफ फूल तोड़ने गए लोगों ने शव देखा तो सन्न रह गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी पहचान ऋतिक के रूप में की। जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव से लिपटकर रोने लगे। परिजनों का बिलखना देख हर किसी की आंखें भर आईं। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुट गए।