You are currently viewing राकेश टिकैत की चेतावनी:-सरकार हठधर्मिता छोड़ें , जबरन किसानों को बॉर्डरो से हटाने की कोशिश ना करें ; अन्यथा देशभर के सरकारी दफ्तरों को मंडी बना देंगे

राकेश टिकैत की चेतावनी:-सरकार हठधर्मिता छोड़ें , जबरन किसानों को बॉर्डरो से हटाने की कोशिश ना करें ; अन्यथा देशभर के सरकारी दफ्तरों को मंडी बना देंगे

करतारपुर (सुखप्रीत सिंह):-शुक्रवार की आधी रात को जब टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने रास्ता खोलने का प्रयास किया तब किसानों तथा पुलिस के बीच में तनाव फैल गया | किसान जेसीबी के आगे लेट गए गौरतलब है कि आंदोलनकारी किसानों और पुलिस प्रशासन के बीचशनिवार को टिकरी बॉर्डर पर रास्ता खोलने पर सहमति बन गई थी |

सहमति इस बात पर बनी थी कि दो पहिया वाहन और एंबुलेंसको आने जाने से नहीं रोका जाएगा किसानों ने यह भी शर्त रखी है कि रास्ते को दिनभर खोला जाएगा और रात को बंद कर दिया जाएगा | परंतु जब रात को जबरन पुलिस द्वारा रास्ता खोलने की कोशिश की गईतो किसानों ने इसका जबरदस्त विरोध किया |

इसी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि किसानों को अगर बॉर्डर से जबरदस्ती हटाने की कोशिश की गई तो वह देशभर के सरकारी दफ्तरों को मंडी बना देंगे | उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को कमजोर ना समझे और किसी तरह की जबरदस्ती करने की कोशिश ना करें वरना संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के वापस होने तक यह आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा |