मान्यवर:-बिहार के मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के दफ्तर और घर पर बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापा मारा। कार्रवाई बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर के ठिकानों पर भी की गई।
छापेमारी में करोड़ों की चल अचल संपत्ति और पांच लाख रुपए नगद बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की छापेमारी में डीएसपी और उसके ऊपर के अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई 30 करोड़ की फर्जी निकासी को लेकर की गई।
विशेष निगरानी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बताया कि गत तीन वर्षों में डॉ. प्रसाद द्वारा 30 करोड़ की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। 20 करोड़ के घोटाले का प्राथमिकी तो पहले से ही दर्ज है। सरकारी खजाने की लूट भी हुई है। सारे कागजात जब्त कर लिए गए हैं। जांच जारी है।