You are currently viewing लखनऊ-कानपुर हाईवे पर , अवैध कट से बाहर निकलते समय ट्रक से टकराई बाइक ; महिला समेत दो लोगों की हुई मौत

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर , अवैध कट से बाहर निकलते समय ट्रक से टकराई बाइक ; महिला समेत दो लोगों की हुई मौत

मान्यवर:-उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरा गार्डन के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहे बाइक सवार महिला व युवक को कुचल दिया। मौके पर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा निवासी शिवम चौरसिया की बहन की रविवार को हीरा गार्डन से शादी थी। कार्यक्रम निपटाने के बाद सोमवार सुबह इनके रिश्तेदार कानपुर चकेरी के घाऊखेड़ा निवासी यश चौरसिया 22 पीडी नगर निवासी रामशंकर की पत्नी बीना (45) को छोड़ने बाइक से निकला था।

गेस्ट हाउस के ठीक सामने ट्रक ने अवैध कट से निकलते समय बाइक को टक्कर मार दी। टायर के नीचे आने से यश और बीना की मौत हो गई दोनों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।