मान्यवर:-मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भीषण सड़क-हादसा हुआ है , जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है | हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं | मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को वरूड रेफर किया गया है | ये हादसा बैतूल में मुलताई के पास हुआ जब एक बस और ट्रक में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गयी | घायलों को मुलताई प्रभात पट्टन के अस्पताल में एडमिट कराया गया है |
हादसा बुधवार सुबह 11:45 बजे हुआ है | प्रभातपट्टन की ओर से मुलताई आ रही निजी कंपनी की बस को वरुड की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी | प्रत्यदर्शी के मुताबिक एंबुलेंस देर से आई थी इसी के चलते आसपास मौजूद लोगों ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और निजी गाड़ियों से उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए |
उधर रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के धौंसवास के पास फोरलेन पर डंपर और कार की भिड़ंत हो गई | मंदसौर निवासी जैन परिवार के कार सवार 4 लोग घायल हो गए | एक घायल युवती की हालत गंभीर है | मंदसौर से शादी की खरीददारी के लिए परिवार रतलाम आ रहा था | घटना के बाद नामली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है |
भिंड के लहार क्षेत्र में बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई | इस हादसे में बस में बैठी आधा दर्जन सवारी घायल हुई हैं जबकि बस चालक की हालत गंभीर है | पुलिस के मुताबिक बस चालक शराब के नशे में था | यह घटना सुबह साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है | घायलों को सिविल अस्पताल लहार में भर्ती कराया गया | फिलहाल हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है |