You are currently viewing प्रेमचंद मारकंडा एस डी कालेज जालंधर में उत्साह पूर्वक मनाया गया गन्तन्त्र दिवस

प्रेमचंद मारकंडा एस डी कालेज जालंधर में उत्साह पूर्वक मनाया गया गन्तन्त्र दिवस

मान्यवर प्रेमचंद मारकंडा एस डी कालेज जालंधर में 72वां गन्तन्त्र दिवस अत्यंत जोश व देशभक्ति की भावना के साथ  तिरंगा फहरा कर  मनाया गया इस अवसर पर  अनेक विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक व सहायक स्टाफ़ मैम्बर  उपस्थित थे ।

राष्ट्रीय गान के उपरान्त प्राचार्य  डॉ पूजा पराशर ने अपने सम्बोधन मे गन्तन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सबको बधाई दी तथा उत्तम शिक्षाप्रदान करने पर  बल दिया उन्होंने आज देशवासियों के समक्ष  प्रस्तुत चुनौतियों का खुलासा करते हुए एक जुट होकर समस्याओं का सामना करने का  संदेश दिया


 उन्होंने कहा कि दे श की एकता, सम्पन्नता  को अक्षुण्ण रखने का यही एक मात्र उपाय है ।कालेज की सेंट्रल एसोसिएशन एवं एन सी सी विभाग की सहभागिता से यह समा रोह सम्पन्न हुआ ।