मान्यवर इंडियन क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली मोहाली के PCA स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। मैच 4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ खेला जाना है। कोरोना केसों में कमी आने के बाद स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को मंजूरी मिल गई है, लेकिन सिर्फ 13 हजार दर्शक ही बैठ सकेंगे। जबकि स्टेडियम की दर्शक क्षमता 26950 है, यानि बीसीसीआई ने 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ मैच खेले जाने की अनुमति दी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दर्शकों को बुलाने की अनुमति मिले के बाद पीसीए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के चलते इस मैच में दर्शकों की एंट्री को बैन किया था, लेकिन अब बोर्ड के सचिव जय शाह ने मंजूरी दे दी है। पीसीए के अधिकारियों से बातचीत के बाद और कोरोना केसों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ही दर्शकों को बुलाने की मंजूरी दी गई है।
ऑनलाइन मिलेगी टिकट
बीसीसीआई से दर्शकों को बुलाने की मंजूरी के बाद पीसीए ने मैच टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है। टिकटें ऑनलाइन बेची जा रही हैं। इनके रेट भी कम ही रखे गए हैं, ताकि दर्शक आएं। मिली जानकारी के मुताबिक 200, 500 और 1000 रुपए के लगभग टिकट रेट रहेगें। क्योंकि स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही बैठने की मंजूरी मिली है, इसलिए पीसीए ने इसके हिसाब से ही तैयारियां की हैं।
किंग कोहली का शानदार टेस्ट करियर
पीसीए की ओर से विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर कुछ खास तैयारियां भी की गई हैं। कोहली अपने 99 टेस्ट मैचों में 7962 रन बना चुके हैं। उनका औसत 50.39 प्रतिशत रहा है।