मान्यवर मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को गैंगस्टरों से धमकी मिली है। इस धमकी को फिरौती मांगने और हथियार वाले गीत न गाने से जोड़ा जा रहा है। पंजाब पुलिस ने हाल ही में गैंगस्टरों के कुछ गुर्गे अरेस्ट किए थे।
उनसे पूछताछ में ही यह बात सामने आई है। जिसमें कहीं भी उनके शो में हमले की साजिश रचने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद सिंगर औलख को भी अलर्ट कर दिया गया है। वहीं इस खुलासे के बाद सिंगर औलख जल्द ही CM भगवंत मान से मुलाकात कर सकते हैं। औलख के अलावा 3 और सिंगर गैंगस्टरों के निशाने पर हैं।
करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा का हो चुका कत्ल
सिंगर मलकीरत औलख के करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा का कुछ समय पहले गैंगस्टरों ने कत्ल कर दिया था। जांच में सामने आया था कि शॉर्प शूटर हायर कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हालांकि अभी तक पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
परमीश वर्मा पर चल चुकी गोली, गिप्पी ग्रेवाल से भी फिरौती की चर्चा
इससे पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा पर तो गोली तक चल चुकी है। इस हमले में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का नाम सामने आया था। जांच में सामने आया कि फिरौती के मामले में यह गोली चलाई गई है। पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल से भी फिरौती वसूली की चर्चा सामने आ चुकी है।
शार्प शूटर्स से कराया गया कबड्डी खिलाड़ी का कत्ल
जालंधर के नीवीं मल्लियां में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबियां नंगल की हत्याकांड में शार्प शूटर्स का रोल सामने अआ चुका है। इसमें पता चला कि कबड्डी एसोसिएशन से जुड़ने को लेकर विदेश में रहते पंजाबी गैंगस्टरों ने उसका कत्ल करवाया। इस मामले में शूटर्स की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी है। इससे पहले जालंधर में कांग्रेसी नेता सुखमीत डिप्टी की भी शार्प शूटर्स ने गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था।