You are currently viewing PCMSD College फॉर विमेन जालंधर की छात्राएं जीएनडीयू में B.Com (FS) Semester III में अव्वल ।

PCMSD College फॉर विमेन जालंधर की छात्राएं जीएनडीयू में B.Com (FS) Semester III में अव्वल ।

मान्यवर PCMSD College फॉर विमेन, जालंधर का बीकॉम (एफ एस) सेमेस्टर तृतीय का परिणाम उत्कृष्ट रहा । कुमारी स्वाति शर्मा ने 350 में से 319 अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। मौसम कुमारी ने 318 अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया ।

कुमारी हर्षिता शर्मा ने 305 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में छठा स्थान प्राप्त किया एवम कुमारी अलीशा उप्पल ने 299 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में नौवां स्थान प्राप्त किया । कॉलेज की प्रबंधक समिति के सदस्यों एवं प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) पूजा पराशर ने विद्यार्थियों की सराहना की ।

उन्होनें इन शानदार परिणामों के लिए बीकॉम (एफसी) डिपार्मेंट की प्रशंसा की तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज छात्रों को उनकी पढ़ाई में उत्कृष्टता के लिए एक अत्यधिक अनुकूल शैक्षणिक माहौल और बुनियादी ढांचा प्रदान करता है।