You are currently viewing AAP के खिलाफ भाजपा का पोस्टर वार:सोशल मीडिया पर वायरल; भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को बताया गया आम आदमी पार्टी के खास लोग

AAP के खिलाफ भाजपा का पोस्टर वार:सोशल मीडिया पर वायरल; भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को बताया गया आम आदमी पार्टी के खास लोग

मान्यवर : बेशक पंजाब विधानसभा चुनाव निपट गए हैं और अब सत्ता में आम आदमी पार्टी आ गई है, लेकिन भाजपा की आम आदमी पार्टी के खिलाफ जंग अब भी जारी है। जैसे चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भाजपा की पोस्टर वार चल रही थी, वह अब भी जारी है। हैरानी की बात यह है कि भाजपा के सोशल मीडिया पेजों पर कांग्रेस के खिलाफ कोई पोस्टर या टिप्पणी नहीं है, जबकि कांग्रेस के निशाने पर सिर्फ मोदी और महंगाई है।

अब हिमाचल –गुजरात समेत कुछ अन्य राज्यों में चुनाव हैं। यह पोस्टर वार जो भाजपा ने पंजाब चुनाव के दौरान से छेड़ रखा है और लगातार जारी है, यह सब आगामी चुनाव की क्वायद के दृष्टिगत है। आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर तो नहीं, लेकिन जिन राज्यों में अब चुनाव हैं, वहां पर ग्राउंड एक्टिविटी शुरू कर दी है। गुजरात औऱ हिमाचल में रोड शो निकालकर अपनी उपस्थिति का अहसास कराने की कोशिश की है।

दरअसल जिन राज्यों में चुनाव हैं, उन्हें भाजपा का गढ़ माना जाता है। इसी गढ़ में आम आदमी पार्टी की सक्रियता के कारण भाजपा भी आक्रामक रुख अपनाए हुए है। जिस तरह के पोस्टर भाजपा सोशल मीडिया पर आप के खिलाफ जारी कर रही है, उससे स्पष्ट है कि जिन भी राज्यों में भाजपा जीत के लिए जोर लगा रही है, उनमें अपनी टक्कर कांग्रेस या अन्य किसी दल से नहीं मान रही, बल्कि आप को खतरा मान रही है। यही वजह है कि भाजपा की सोशल मीडिया वॉल्स आप के खिलाफ प्रचार से भरी पड़ी हैं, जबकि उनमें कांग्रेस काम नामो निशान तक नहीं है। सीधा-सीधा कहें तो मौजूदा दौर में भाजपा अपना प्रतिद्वंदी सिर्फ आप को मान रही है।
दूसरी तरफ कांग्रेस की सोशल मीडिया वॉल्स को देखें तो वह मोदी और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। कांग्रेस की वॉल्स पर बहुत कम निजी प्रहार है। कांग्रेस के अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अधिकतर कटाक्ष आंकड़ों के साथ महंगाई औऱ अव्यवस्था पर ही हैं। इनमें भी कोई ज्यादा आक्रामकता नजर नहीं आती है।
आम आदमी को दिखाया जा रहा खास

भाजपा अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर कार्टून बनाकर चला रही है। इनमें अधिकतर कार्टून्स में आम आदमी पार्टी को खास दिखाया जा रहा है। पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर पर हिमाचल की सैर पर भी कटाक्ष किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की चुनाव से पहले किए गए वादों पर कमेंट किए जा रहे हैं। दिखाया जा रहा है कि वादा किया था कि बेअदबी के मामले में दोषियों को जेल भेजेंगे, लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है।

नशा तस्करों पर एफआईआर पर अभी तक कोई नहीं हुई है, जबकि भाजपा नेताओं पर तुरंत प्रभाव से तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल का बुत खेतों में लगाकर नीचे लिखा है झूठ की फसल। भाजपा सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रही है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि सरकार बनते ही बेअदबी का मामले, नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन सब बातें ही निकलीं।सुपर मैन की जगह सुपर मान

आम आदमी पार्टी सत्ता संभालते ही जो कुछ फैसले लिए हैं, उनका क्रेडिट लेने का कोशिश कर रही है। भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए मोबाइल नंबर जारी करना, दफ्तरों में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति देने के साथ-साथ गैंगस्टरों को नकेल डालने के लिए बनाई गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स आदि फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किए जा रहे हैं।

गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए बनाई गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पर भी भगवंत मान का पोस्टर खूब वायरल किया जा रहा है। सुपर मैन की जगह भगवंत मान की फोटो चिपका कर उन्हें ‘ सुपर मान’ बनाकर प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है। सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी की सरकार क्रेडिट वार में जुट गई है।