You are currently viewing Apeejay School में पंजाबी कविता उच्चारण तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Apeejay School में पंजाबी कविता उच्चारण तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मान्यवर आज महावीर मार्ग स्थित Apeejay School में अंतर कक्षा Punjabi Poetry Pronunciation Competition तथा Speech Competition का आयोजन किया गया। कविता प्रतियोगिता में कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने कविता द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने विचार बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत करते हुए समा बांध दिया।

कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया |इस प्रतियोगिता के विषय थे -‘बचाव विच ही बचाव है’, ‘ इंटरनेट दी दुनिया विच गवाचदा बचपन’ और ‘बिजली दी बचत’। इसके द्वारा विद्यार्थियों ने यातायात के नियमों के पालन का महत्त्व, बिजली की बचत की आवश्यकता और इंटरनेट का आवश्यकता अनुसार ही प्रयोग करने पर बल दिया|

विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री वी. के. खन्ना जी ने भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा बधाई देते हुए कहा कि पहला स्थान या दूसरा स्थान प्राप्त करना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि प्रतियोगिता में भाग लेना।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है :-

कविता उच्चारण प्रतियोगिता कक्षा 6 :

  • 1st place Ranveer Singh
  • 2nd place Kriyansh Seth
  • 3rd place Avani Agarwal

भाषण प्रतियोगिता कक्षा 7:

  • 1st place Mahish Mehta
  • 2nd place Tanmay Kapoor
  • 3rd place Mahim Chopra and Sharanya Bharadwaj