मान्यवर पंजाब में मान सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग होगी। इस बार सरकार वित्तीय हालात को देखते हुए बड़े फैसले लेने की तैयारी में है। जिसमें पहला फैसला वन MLA, वन पेंशन का होगा। वहीं आगे से विधायक खुद अपना इनकम टैक्स भरें, इस पर भी सरकार मुहर लगाएगी। यह मीटिंग शाम 4 बजे सिविल सेक्रेट्रिएट में होगी।
घोषणा हुई लेकिन लागू नहीं
CM भगवंत मान ने सरकार बनने के बाद कहा था कि पंजाब में अब एक विधायक को एक ही पेंशन मिलेगी। अभी तक विधायक बनने पर पहली बार 75 हजार पेंशन मिलती है। दूसरी टर्म होने पर इसमें 25 हजार की बढ़ोतरी होती रहती है। जिससे कई विधायकों की पेंशन बढ़कर 3 से 4 लाख तक हो चुकी है। इससे खजाने पर वित्तीय बोझ पड़ता है। इसकी घोषणा जरूर हुई लेकिन मान सरकार ने इसे अभी तक लागू नहीं किया। पेंशन का पुराना सिस्टम ही चल रहा है।कमाई MLA की, इनकम टैक्स सरकार भर रही
पंजाब सरकार अभी तक ज्यादातर विधायकों का इनकम टैक्स भर रही है। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे थे कि कमाई विधायकों की है तो फिर इनकम टैक्स सरकार क्यूं भरे। कांग्रेस सरकार में 4 साल में पौने 3 करोड़ का इनकम टैक्स भरा गया। 117 में से 93 विधायकों का इनकम टैक्स सरकार भरती रही।कांग्रेस का आरोप, 1 महीने में 7 हजार करोड़ कर्ज लिया
कांग्रेस आरोप लगा रही है कि पंजाब की वित्तीय स्थिति डांवाडोल हो चुकी है। सरकार एक महीने में ही 7 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग कहते हैं कि यही स्थिति रही तो 6 महीने में पंजाब में वित्तीय इमरजेंसी लागू हो जाएगी।