You are currently viewing PCMSD कॉलेज फॉर विमेन जालंधर के B.Sc (Economics) Sem VI की छात्राओं का GNDU परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन।

PCMSD कॉलेज फॉर विमेन जालंधर के B.Sc (Economics) Sem VI की छात्राओं का GNDU परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन।

जालंधर (ब्यूरो): PCMSD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का B.Sc (Economics) Sem VI का GNDU का परिणाम उल्लेखनीय रूप से उत्कृष्ट रहा है। जिसमे तीन छात्राओं ने डिस्टिंक्शन प्राप्त की। कुमारी तन्वी बाहरी ने 2400 अंकों में से 1866 (77.75%) प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमारी गरिशा ने 1817 (75.70%) अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय तथा कुमारी रितिका ने 1811 (75.47%) अंक प्राप्त कर के कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया जी, कॉलेज की प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रो.(डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं की सफलता की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।