You are currently viewing मानसिक परेशानी के चलते लुधियाना के ASI ने खुद को मरी गोली : मौत

मानसिक परेशानी के चलते लुधियाना के ASI ने खुद को मरी गोली : मौत

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के लुधियाना में आज एक ASI ने खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि ASI का कमरा सराभा नगर थाना के पास ही था। रात 2 बजे ASI ने थाना सराभा नगर में आकर खुद को गोली मारी। सुबह जब कमरे में पड़ा उसका शव बाकी के पुलिस कर्मचारियों ने देखा तो घटना का पता चला।

कर्मचारियों ने मौके पर ही संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया। घटना का पता चलते ही मौके पर इलाका पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाले ASI मनोहरलाल है। जून के महीने तक वह थाना सराभा नगर में मालखाना का मुंशी था। फिलहाल अभी वह पुलिस लाइन में तैनात था।
बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि मनोहर लाल डिप्रेशन में थे। डिप्रेशन की क्या वजह है या किस बात की टेंशन दिमाग में थी, इस पर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।