You are currently viewing जालंधर रेलवे स्टेशन पर मिली सूटकेस में लाश , स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल

जालंधर रेलवे स्टेशन पर मिली सूटकेस में लाश , स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल

जालंधर (ब्यूरो): जालंधर रेलवे स्टेशन में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक लाल रंग के अटैची से लाश बरामद हुई। लाश सूटकेस में इकट्ठी कर के उसमे बंद की हुई थी और स्टेशन में एंट्रेंस के पास ही ये सूटकेस एक कूड़े उठाने वाले को पड़ा मिला। सूटकेस खोलने के बाद आदमी दंग रह गया और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर पुलिस ही पुलिस इकट्ठी हो गयी । पुलिस अनुसार किसी कूड़े उठाने वाले ने अटैची से लाश के पैर लटकते देखे,जिसके बाद पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अटैची को कब्जे में ले लिया है। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच चुकी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:00 बजे किसी आदमी की तरफ से एक बड़ा बैग रख दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस बैग में किसी की डेड बॉडी है। मौके पर जी आर पी की पुलिस के अधिकारी पहुंच चुके और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।