जालंधर (ब्यूरो): CM भगवंत मान ने साफ़ साफ़ शब्दों में ये बताया हुआ है की हथियारों को प्रमोट करने वाले गाने या युवाओ में किसी भी गलत चीज़ को प्रमोट करने पर FIR दर्ज की जायगी। जालंधर के मशहूर कुल्लड़ पीज़ा की जोड़ी (Sahaj Arora, Gurpreet Kaur)ने अपनी फोटो/विडिओ अपलोड की है जिसमे वो गाने भी गाते हुए हथियारों को प्रोमोट कर रहे है।
क्या जालंधर के पुलिस कमिशनर इनपर कोई कारवाही करेंगे क्योकि इन दोनों को अब तक युवाओ की प्रेरणा माना जाता रहा है इन दोनों ने काफी हद्द तक काम
काफी हद तक युवाओं को प्रेरणा दी काम करने के लिए अचानक इस जोड़ी को हथियारों को प्रमोट करने की क्या सूझी? कहीं यह जोड़ा गलत दिशा में तो नहीं जा रहा?
और क्या उन्हें रातों रात जो तरक्की मिली हैं वह हजम नहीं हो रही?