You are currently viewing महिला जिमखाना विवाद  PART-5

महिला जिमखाना विवाद PART-5

जालंधर (ब्यूरो): दोस्तों हम आपको आज महिला जिमखाना में हुए विवाद का एक वो पहलु बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आप चौंक जायँगे। जैसा की आपने हमारी पिछली खबरों मे देखा और सुना कि कैसे नीना चौहान ने चुनावो में जो वादा किया था की “एन्जॉय करना और कराना काम है मेरा, नीना चौहान नाम है मेरा” यही उनका चुनावी वादा था और अपना पार्ट उन्होंने बखूबी से निभाया है।
सूत्रो के हवाले से खबर आ रही है की जो अभी पीछे कुछ समय में घटनाक्रम हुआ है उस से बहुत ही अच्छे-अच्छे घरो की महिलाये नाराज है। उनका ऐसा मानना है की जो महिला जिमख़ाना की इज्जत कम हुई है, इसके पीछे मौजूदा टीम का ही हाथ है और इस नाराजगी को लेकर ऐसे मेंबर जिनका क्लब आना जाना भी कम है और कुछ रेगुलर आम मेंबर एक पत्र क्लब की प्रेजिडेंट को देने जा रही है। इस सम्बन्ध में एक होटल में मीटिंग बुलाने की योजना भी चल रही है और यही नहीं कुछ महिलाये मांडवाली C/A ढूढ़ रही है आखिर ये दलाल C/A कौन है।

संगीता महेन्द्रू भी नीना चौहान से मिल कर सरुचि कक्कड़ और मैडम के खिलाफ रही है। जल्दी ही हम आपको संगीता महेन्द्रू से जुड़ी एक ऑडियो सुनायेंगे , जिसमे आपको पता लग जायेगा की ये लोग किस तरह अपने साथियो का ही नहीं अपितु सीनियर अफसर की वाइफ का कैसे मजाक उड़ाते है