You are currently viewing इनोसेंट हार्ट्स लोहारा कैंपस में सीबीएसई क्लस्टर XVIII एथलेटिक मीट 2022 का आरंभ 9 दिसंबर से

इनोसेंट हार्ट्स लोहारा कैंपस में सीबीएसई क्लस्टर XVIII एथलेटिक मीट 2022 का आरंभ 9 दिसंबर से

जालंधर (ब्यूरो): इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारा कैंपस में सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक मीट 2022 का आयोजन 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया जा रहा है ।इस एथलेटिक मीट में विभिन्न राज्यों से 70 से ज्यादा विद्यालय रजिस्टर करवा चुके है। विद्यालय की प्रिंसिपल कुमारी शालू सहगल ने बताया कि इस एथलेटिक मीट में लगभग 1200 खिलाड़ी विभिन्न गतिविधियों जैसे शॉट पुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो व रिले रेस की सारी कैटेगिरीज़ में भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की प्रत्येक सुविधा का ध्यान रखते हुए उनके रहने, खाने-पीने तथा जरूरत पड़ने पर चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था भी की गई है। खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके लिए मनोरंजन के साधन भी जुटाए गए हैं। इस एथलेटिक मीट को सफल बनाने के लिए विद्यालय का प्रत्येक सदस्य प्रयासरत है।