You are currently viewing जालंधर में निहंगों ने जलाए सिगरेट-तंबाकू के पैकेट GTB नगर में मैनब्रो चौक के पास दुकान से निकाले फिर लगाई आग  खोखे भी तोड़े

जालंधर में निहंगों ने जलाए सिगरेट-तंबाकू के पैकेट GTB नगर में मैनब्रो चौक के पास दुकान से निकाले फिर लगाई आग खोखे भी तोड़े

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जालंधर शहर के मॉडल टाउन गुरुद्वारा में कुर्सियां-सोफे तोड़फोड़ कर जलाने के बाद अब एक नया ही काम कर डाला है। निहंगों ने तंबाकू उत्पादों को भी शहर में जलाना शुरू कर दिया है। बुधवार को पांच-छह निहंग तलवारें और भाले लेकर गुरु तेग बहादुर नगर में मैनब्रो चौक के पास पहुंचे और सिगरेट-पान के खोखे तोड़ डाले।

यहां पर एक दुकान जिसे महिला चलाती है वहां पर गए। उससे तंबाकू-सिगरेट के सारे पैकेट ले लिए और दुकान के बाहर जला दिए।

साडी भैण है, इसने वादा कीता हुण नहीं बेचेगी तंबाकू गुरु तेग बहादुर नगर के मैनब्रो चौक पर तंबाकू उत्पादों की जलाने की सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही है। वीडियो में निहंग महिला की दुकान में घुस कर बोल रहे हैं कि महिला ‘साडी भैण है, चंगा नहीं लगदा कोई तंबाकू जा नशा बेचे। साडी भैण ने साडे नाल वादा कीता हुण तंबाकू-सिगरेट नहीं बेचेगी।’ साथ में चेतावनी देते हुए यह भी कह रहे हैं कि महिला है इसलिए कुछ कह नहीं नहीं रहे हैं।

पांच छह निहंग सिंह आए और शुरू कर दी तोड़फोड़ गुरु तेगबहादुर नगर चौक के समीप लंबे समय से पान, बीड़ी का खोखा चला रहे राम अधार निवासी गुरू गोबिंद सिंह नगर, कांता प्रसाद निवासी गुरू तेगबहादुर नगर ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे। इतनी ही देर वहां पर 5 से 6 निहंग उनकी दुकान पर आए और दुकान का सामान बाहर निकालकर जलाने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके खोखे भी उन्होंने अपने तेजधार हथियारों से तोड़ डाले।

मौके पर पहुंची पुलिस ते अभी खाली हाथ कांता प्रसाद ने कहा कि उसका परिवार इसी खोखे से चलता है। इस घटना में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाना 6 की पुलिस को मौके पर बुलाया और घटना की जानकारी दी। वहीं थाना प्रभारी टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लेने में जुट गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के बयान ले लिए गए हैं, लेकिन निहंग सिंह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पीड़ितों ने बताया उनका 30 से 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

गुरुघर के रास्ते पर आते खोखों पर की कार्रवाई वहीं दूसरी तरफ निहंगों ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के रास्ते में जो सिगरेट-तंबाकू बेचने वाले खोखे-दुकानें मिली हैं उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हमने इन लोगों से अपील की है कि यह तंबाकू, सिगरेट का काम छोड़कर कोई और काम धंधा जैसे चाय, बच्चों का समान बेचने का काम कर लें। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के रास्तों में आने वाले इन तंबाकू और सिगरेट के खोखों को किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा