जालंधर (ब्यूरो):पंजाब के जिला लुधियाना में 5वीं कक्षा की छात्र को तेज रफ्तार थार ने कुचल दिया। घायल बच्चे को तुरंत DMC अस्पताल दाखिल करवाया गया। घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है, जिसकी वीडियो अब सामने आई है। सराभा नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के बाहर यह घटना घटी है। थार को महिला चला रही थी। महिला ओवरस्पीड आ रही थी बच्चा सड़क पार कर रहा था कि तभी उसे कूचल दिया। घायल बच्चे का नाम श्रीश जैन है जोकि किचलू नगर का रहने वाला है।
प्राइवेट स्कूल में पढ़ता बच्चा बच्चे के पिता मोहित जैन ने बताया कि उनके बेटा सराभा नगर स्थित प्राइवेट स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल में परीक्षा चल रही थी। छुट्टी के बाद उसका बेटा हैप्पी फोरजिरा पार्क से होते हुए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान काले रंग की थार ने उसे टक्कर मार दी।
कई फीट दूर गिरा बच्चा हादसे की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि थार की टक्कर के बाद छात्र कई फीट दूर जा गिरा। हादसे के बाद लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने महिला रणजीत कौर उर्फ प्रीत धनोआ के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।