जालंधर (न्यूज़ डेस्क): महिला जिमखाना की इज्जत दिनों दिन खाक मिल रही है गौरतलब है की महिला जिमखाना की सेक्रेटरी सरुचि कक्कड़ उसके पति राजेश कक्कड़ नीलम ठाकुर, ललिता गुप्ता, नीना चौहान, वदना कालिया और सगीता महेन्दरु के लिए लीगल नोटिस निकला गया है
इसमे एक शहर के वरिष्ट पत्रकार संदीप वधवा ने मानहानि का दावा करने के लिए निकाला है जिसमे कहा गया है की उन्होने पुलिस को एक झूठी कंप्लेंट की है की उन्हे ब्लैकमेल किया जा रहा है जबकि उसी कंप्लेंट में ये भी कहा गया है की वो मार्च के बाद उनसे मिले नहीं तो ब्लैकमेलिंग कैसी
इन महिलाओ ने थाने में भी कंप्लेंट की है लेकिन पुलिस अभी इनको बुलाने से हिचकिचा रही है जल्दी ही इन सभी महिलाओ की थाने में जाने की सम्भावना है क्योंकि कंप्लेंट पेंडिंग है लगता है महिला जिमखाना की इज्जत को चार चाँद लगने वाले है क्योंकि अब उनकी मीटिंग जल्दी ही पुलिस थाना में होगी ;- HAPPY NEW YEAR