You are currently viewing मॉडल टाउन की बेसमेंट की पार्किंग का मुद्दा गरमाया

मॉडल टाउन की बेसमेंट की पार्किंग का मुद्दा गरमाया

जालंधर(न्यूज़ डेस्क):- जालंधर के मॉडल टाउन में बनी कमर्शियल बिल्डिंग की पार्किंग का मुद्दा गर्माता जा रहा है। कांग्रेस के राज में जितनी भी कमर्शियल बिल्डिंगो में घोटाला हुआ था , वो पार्किंग की वजह से सामने आ सकता है और इसकी मुख्य कड़ी पूजा मान हो सकती है। एक सुर्वे के मुताबिक 90% से ज्यादा पार्किंग दुकानों में बदल दी गयी है।

जालंधर के प्रमुख समाचार पत्र ने इस बारे में लिखा है , उनके मुताबिक जालंधर नगर निगम के कमिश्नर ने उक्त सुर्वे पर अपनी असहमति दिखाई है। उधर जब ATP पूजा मान से बात की गयी तो उन्हीने कहा की अभी सुर्वे बंद नहीं हुआ है साथ ही उन्होंने ये भी बताया की इस बारे में आपको MTP ही बता सकते है।

इसपर गौर करने वाली बात ये है की पूजा मान की पहले कमिश्नर से भी नहीं बनती थी। एक समय ऐसा आया था पूर्व निगम कमिश्नर दिविंदर ने यहाँ तक कह दिया था की पूजा मैडम की जगह अब मुझे ही फील्ड पर जाना पड़ेगा , अगर इस मामले में कही भ्रष्टाचार की बात खुलती है तो ATP को जवाब देना होगा। क्योकि वह इसी इलाके की इंस्पेक्टर रही है।