You are currently viewing पंजाब में जीरा शराब फैक्ट्री होगी बंद CM भगवंत सिंह ने दिए निर्देश, बोले-लोगों की सेहत से नहीं होने देंगे खिलवाड़

पंजाब में जीरा शराब फैक्ट्री होगी बंद CM भगवंत सिंह ने दिए निर्देश, बोले-लोगों की सेहत से नहीं होने देंगे खिलवाड़

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के फिरोजपुर स्थित जीरा में शराब फैक्ट्री बंद करने के CM भगवंत मान ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिख कि पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसलिए कानूनी जानकारों से बातचीत के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है। भविष्य में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

किसान धरने पर बैठे किसानों का कहना था कि शराब फैक्ट्री के आस-पास गांवों में दूषित पानी होने से कैंसर, काला पीलिया जैसी बीमारियां बढ़ रही है लेकिन सरकार की मिलीभगत के कारण ही यह शराब फैक्ट्री बंद होने की जगह किसानों पर मामले दर्ज हो रहे हैं।

किसान नेताओं ने कहा था कि जिन किसानों पर मामले दर्ज किए गए हैं वह मामले बिना शर्त रद्द किए जाए व शराब फैक्ट्री को बंद किया जाए। जब तक शराब फैक्ट्री बंद नहीं होती तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। CM भगवंत मान द्वारा आज शराब फैक्ट्री बंद करने की सूचना देने के बाद किसानों और जीरा निवासियों में खुशी की लहर है।