You are currently viewing Cardionova Hospital को बिना वजह बदनाम करने की साजिश ?

Cardionova Hospital को बिना वजह बदनाम करने की साजिश ?

जालंधर (ब्यूरो):- गुरु नानक मिशन चौक नजदीक स्तिथ Cardionova Hospital में देर शाम एक मरीज का इलाज के दौरान पैसे ज्यादा मांगने पर हॉस्पिटल में हंगामा करने की बात सामने आई है। गुलशन नाम के इस मरीज के ओप्रशन में 2 स्टंट डलवाये थे और पैकेज किया गया था पर उनका कहना है की पैसे ज्यादा बताये जा रहे है पर मरीज का इलाज पहले ही हो चूका है , बात चीत पहले ही तय हो गयी थी। डॉक्टर्स के मुताबिक फिर बाद में ऐसा क्या हुआ की मरीज पैसे देने के लिया क्यों एतराज कर रहे है। इस तरह हंगामा करने क्या मतलब है ? उन्होंने डॉ. नितीश गर्ग पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। सवाल ये है की एडमिट होने के पहले ही मरीज से पैकेज की बात तय की गयी होगी तो इलाज के बाद हंगामा करने का क्या मतलब बनता है ?
ऐसे में एक होनहार डॉक्टर और उनकी इज्जत पर बहुत बड़ा सवाल बनता जा रहा है। ये बहुत ही शर्मनाक है। लेकिन बाद में पता चला की मरीज के रिश्तेदारों को कोई गलत फहमी हो गयी थी और बाद में उन्होंने खुद ही मामला शांत कर दिया। यहाँ हम आपको बताना चाहते है की डॉ. नितीश गर्ग एक होनहार डॉक्टर है इनकी वजह से बहुत लोगो की जाने बची है , इनके हॉस्पिटल में काफी सुविधाएं है और इसलिए लोगो को इलाज के लिए बहार जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती।