You are currently viewing चंडीगढ़ में वैलेंटाइन डे पर पुलिस की सख्ती छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए 290 कर्मचारी तैनात मार्केट में खास नजर

चंडीगढ़ में वैलेंटाइन डे पर पुलिस की सख्ती छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए 290 कर्मचारी तैनात मार्केट में खास नजर

जालंधर (ब्यूरो):-  चंडीगढ़ में वैलेंटाइन डे के दौरान कोई छेड़छाड़ की वारदात न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने भी वैलेंटाइन डे को लेकर कई प्रबंध किए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 290 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इनमें 5 DSP, 16 SHO, 10 पुलिस पोस्ट इंचार्ज और 4 इंस्पेक्टर्स भी होंगे।

सुबह 9 से शाम को 5 बजे तक इनकी तैनाती रहेगी। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी। सभी पुलिस थानों से 104 NGO/OR और अन्य यूनिट्स से 150 NGO/OR भी शहर में उतरेंगे। इसके अलावा सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक शहर की मार्किट में विशेष पेट्रोलिंग चलेगी। शाम को 4 बजे से रात 10 बजे तक शहर में इंटरनल नाके भी लगाए जाएंगे।

इन जगहों पर खास नजर गेड़ी रुट पर भी पुलिस की तैनाती होगी। इनमें सेक्टर 11/12 से सेक्टर 10 लेजर वैली, पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर 14 और 25 और इसके आसपास की सड़कों पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। सभी PCR गाड़ियां शहर में पेट्रोलिंग करेंगी। गर्ल्स कॉलेजों के बाहर पुलिस की ज्यादा तैनाती रहेगी। शहर के पार्कों, मॉल, लेक, प्लॉजा और कॉलेजों के बाहर सिविल कपड़ों में पुलिस तैनात रहेगी।

PU में I Card के बिना एंट्री नहीं ऑफिस ऑफ द डीन स्टूडेंट वेलफेयर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के ऑफिस से यह आदेश जारी हुए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में एंट्री गेट नंबर 2(सेक्टर 14/15 लाइट पॉइंट) से होगी। वहीं गेट नंबर 1 और 3 सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगे। स्टूडेंट्स समेत टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को अपना आइडेंटिटी कार्ड लेकर आना होगा।