जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर शहर में तंग गलियों वाले शेखां बाजार में जमकर हंगामा हुआ। डॉक्टर के घर पर जाकर इलाज न करने से गुस्साए व्यक्ति ने बेसबॉल बल्ला लाकर खेड़ा क्लीनिक के शीशे-दरवाजे तोड़ डाले। तोड़फोड़ के वक्त डॉक्टर को क्लीनिक में नहीं था, लेकिन स्टाफ और मरीज वहां पर मौजूद थे।
स्टाफ और मरीजों का कहना था उन्होंने आगे पीछे छुपकर अपनी जान बचाई।
तोड़फोड़ के लिए घर से लाया बेसबॉल बल्ला क्लीनिक के स्टाफ और मरीजों का कहना था कि जिस तरह से गुस्से में आकर अली मोहल्ले के राजू खोसला ने तोड़फोड़ की उससे किसी को भी चोट लग सकती थी। तोड़फोड़ के कारण क्लीनिक के भीतर शीशे ही शीशे बिखर गए। दवाइयों के रैक तक तोड़ डाले। स्टाफ ने बताया कि राजू को डॉक्टर ने जब घर जाने से मना कर दिया तो वह बेसबॉल बल्ला घर जाकर लाया था।
तोड़फोड़ के बाद मौके से फरार हो गया डॉ. नागिंदर खेड़ा ने बताया कि राजू खोसला क्लीनिक में अपनी बहन के इलाज के लिए घर जाने के लिए कह रहा था। क्लीनिक में मरीज होने के कारण जब घर जाने से मना किया तो वह गुस्से में आ गया। इसके बाद वह घर वापस चला गया। थोड़ी देर बाद उनके क्लीनिक से जाते ही पीछे से उसने आकर तोड़फोड़ कर दी। जब वह वापस पहुंचे तो राजू मौके से फरार हो गया।