जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के मानसा से पूर्व कांग्रेसी विधायक मंगत राय बंसल को बदमाशों ने शिक्षण संस्थान में बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और 50 लाख रुपए फिरौती मांगी। हमलावर SUV कार में सवार होकर आए थे।
इस घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग दिखे हैं। चर्चा यह भी है कि पूर्व विधायक का इन लोगों से पैसों का लेन-देन है, जिस कारण इन लोगों ने मंगत राय पर हमला किया है, लेकिन अभी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। घायल अवस्था में मंगत राय को सरकारी अस्पताल (बुढलाडा) में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमलावरों ने मोबाइल फोन भी तोड़ा पूर्व विधायक मंगत राय बंसल ने कहा कि कुछ अज्ञात लोग उनके कार्यालय में घुसे और दरवाजा बंद कर दिया। उसने जब उन लोगों का विरोध किया तो वह मारपीट करने लगे। इस बीच आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
मंगत राय मुताबिक बदमाशों ने 50 लाख रुपए उससे मांगे। बदमाश उसे धमकी देकर गए कि यदि उसने पुलिस को कुछ बताया तो वह अपनी मौत का खुद जिम्मेवार होगा। बदमाश यहां तक कहकर गए है कि 2 दिन बाद उनका साथी आएगा और उससे पैसे लेकर चला जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रही पुलिस घटना के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी की। आने जाने वाले लोगों की तालाशी ली। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस चेक कर रही है। पुलिस ने कई वीडियो फुटेज कब्जे में ली है। डीएसपी नवनीत कौर गिल, एसएचओ बरेटा गुरदर्शन सिंह मान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।